- |
मुरैना |
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान पीडीएस की दुकानों से बीपीएल एवं नॉन बीपीएल को आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान किये जाने के संबंध में प्राप्त शासन निर्देशों के क्रम में वास्तविक पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने के लिये समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वह प्रत्येक पीडीएस दुकान के क्षेत्र के स्थानीय पटवारी, सचिव एवं चौकीदार को तैनात कर समुचित व्यवस्था बनायें। यदि किसी पटवारी सचिव के पास उसके क्षेत्र में एक से अधिक पीडीएस दुकान है तो इसकी व्यवस्था अनुविभाग में शेष बचे पटवारी, सचिव अथवा अन्य कर्मचारी के द्वारा ड्यूटी लगातार नियंत्रित करावें। |
मुरैना जिले में पीडीएस दुकान के क्षेत्र के स्थानीय पटवारी, सचिव एवं चौकीदार को तैनात कर समुचित व्यवस्था बनायें - कलेक्टर