" alt="" aria-hidden="true" />
नई दिल्ली। क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस से जंग के लिए अपनी दो साल की सैलरी डोनेट की हैं। वे इसके अलावा डेढ़ करोड़ भी केंद्र और राज्य सरकार को प्रदान कर चुके हैं। गौतम गंभीर के इस काम को आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) ने सराहा तो गौतम गंभीर इमोशनल हो गए। गंभीर ने इस पर RCB का शुक्रिया अदा किया। गौतम गंभीर ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वे अपने दो साल का वेतन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड को प्रदान कर रहे हैं। इसके अगले दिन आरसीबी ने अपनी वेबसाइट पर गौतम गंभीर के इस कदम की सराहना करते हुए लेख प्रकाशित किया था। गौतम गंभीर ने आरसीबी के इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'मुझे जिस टीम के खिलाफ हारने से नफरत थी, उसी टीम ने इस तरह तारीफ कर आज मेरा दिल जीत लिया है। बहुत बहुत शुक्रिया।'
गौतम की दरियादिली की आरसीबी ने की तारीफ तो गंभीर हुए मुरीद